
किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना
बिरसानगर में अब तक 24 ब्लॉक में 7372 निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अंतर्गत 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमें अब तक 24 ब्लॉक में 7372 निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है, साथ ही 8 ब्लॉक में प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
कुल 3836 लाभुकों के बीच लॉटरी के माध्यम से सिदगोड़ा में आवास आवंटन किया गया
दिसंबर 2021 माह में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा कुल 3836 लाभुकों के बीच कंप्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर में आवास आवंटन किया गया, जिसके उपरांत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी के द्वारा लाभुकों को आवास आवंटन पत्र निर्गत किया जा रहा हैl यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते है।
पंजीकरण के लिए करना होगा 5 हज़ार रूपए का भुगतान
आवेदन करने हेतु इन दस्तावेजों की आवश्यकता है
जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अ०क्षे०स० के निवासी हों, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड को प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा लें। पंजीकरण पुस्तिका में स्पष्ट उल्लेख करें कि आवेदक बिरसा नगर किफायती आवास परियोजना में आवास लेने को इच्छुक है। आवंटन से पूर्व आवेदन वापस लेने अथवा जो लाभार्थी प्रतिक्षा सूची में होंगे, उनकी राशि वापस कर दी जायेगी।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!