गली नुक्कड में नियमित रूप से पेट्रोलिंग हो
जमशेदपुर 29 नवंबर । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन (युवा) की ओर से हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ” मुझे नहीं, मेरे अधिकारो को सुरक्षित करो” 16 दिवसीय अभियान के तहत अभियान के पांचवे दिन कोवाली थाना में इंटरफेस मीटिंग किया गया इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव, SI रंजीत कुमार, ASI राजेन्द्र किस्कू , हवलदार दीवान सोरेन एवं थाना के अन्य पदाधिकारी,, हल्दीपोखर मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पंचायत समिति सदस्य, 15 पंचायत की किशोरियां, सक्रिय महिलाएं, विकलांग महिलाएं शामिल हुई।
इंटरफ़ेस के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एव आपसी तालमेल मजबूत करना प्रमुख उद्देश्य-वर्णाली चक्रवर्ती
कार्यक्रम का संचालन अंजना देवगम ने किया। ‘युवा’ की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि इस इंटरफ़ेस के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एव आपसी तालमेल मजबूत करना, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ स्थानीय कार्य को मजबूत करना और समुदाय स्तर पर जुड़ाव बनाना है। हल्दीपोखर पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने बताया कि अलग अलग पंचायत में महिलाओं एवं किशोरियों के साथ अलग अलग तरह से हिंसा हो रही है जो डर की वजह से थाना तक नहीं पहुंच रही है । महिलाएं व लड़कियां एवं विकलांग लड़कियों ने भी अपने साथ हुए छेड़छाड़ और आसपास हो रही हिंसा को बताया ।
Jamshedpur Talent : Interview of Priya Bhattacharya | Nelson Mandela Awardee | Mashal News
डायन प्रथा को रोकने के लिए युवा संस्था के साथ मिलकर..
थाना प्रभारी ने कहा कि समाज पुलिस को साथी के रूप में नहीं देखता है. उनसे न डरें, बल्कि अपनी बातों को निसंकोच हो कर बताएं । साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव दिये और हेल्पलाइन नंबर को साझा किया।सुझाव जैसे ग्रामीण स्तर से जब कोई विकलांग महिला ( मुख बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक विकलांगता) कुछ केस लेकर आती हैं तो थाना केस दर्ज कराने में सहयोग करेगी वह इंटरप्रेटर की व्यवस्था करेगी । बाल विवाह का केस आने से आधार कार्ड को मान्यता नहीं देते हैं। डायन प्रथा को रोकने के लिए युवा संस्था के साथ मिलकर समुदाय में जागरूकता अभियान चलाने में सहयोग करेंगे।
गाँव में शराब भट्टियों को बंद करने की मांग
शराब भट्टी एवं नशा को बंद करने के लिए पेट्रोलिंग को सक्रिय रूप से चलाएंगे। युवा संस्था एवं पंचायत प्रतिनिधि, सक्रिय महिला, युवा किशोरियों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें 6 लिखित मांगें थीं. पहला मुद्दा सभी क्षेत्र में गली नुक्कड में नियमित रूप से पेट्रोलिंग किया जाए । दूसरा मुद्दा सभी गाँव में शराब भट्टी को बंद किया । तीसरा मुद्दा डायन प्रथा एक बहुत बड़ा अंधविश्वास है इसके खिलाफ समुदाय थाना के द्वारा से जागरूकता अभियान चलाना । चौथा मुद्दा जल्द विवाह / जबरन विवाह को रोकने के लिए थाना का सहयोग । पाँचवा मुद्दा विकलांग महिलाओं के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहयोग ताकि वह अपना केस दर्ज करवा सके । एवं विकलांग महिलाओं, लड़कियों, महिलाओं के साथ हुई हिंसा के खिलाफ केस दर्ज करवाने की प्रक्रिया में प्रोत्साहित रूप से सहयोग देना। युवा के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!