न्याय मिलने के बजाय मिल रही है जान से मारने की धमकी
धनबाद जिला के बैंक मोड़ थाना (भुली ओपी) क्षेत्र के अंतर्गत पाथरागोड़ा पांडरपाल्हा गांव में एक रैयत की ज़मीन पर कुछ दबंग लोगों द्वारा कथित तौर पर कब्ज़ा किए जाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबर मिली है. उक्त गांव के निवासी कृष्णा महतो (पिता- कालीचरण महतो) ने इस सम्बन्ध में बताया कि वासेपुर के दबंग ज़मीन कारोबारियों द्वारा उनकी ज़मीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा जमा लिया गया है. इसको लेकर कृष्णा महतो पिछले लगभग 5 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, थाना प्रभारी से लेकर वरीय आरक्षी अधीक्षक तक उन्होंने गुहार लगाईं है, लेकिन परिणाम सिफ़र. कोई सुनने वाला नहीं.
झुठे केस में फंसाने और परिवार के सदस्यों को जमीन में गाड़ देने की धमकी
बकौल कृष्णा महतो स्थानीय पुलिस और भुली ओपी प्रभारी के भ्रष्टाचारी रवैया के कारण अपनी खानदानी ज़मीन और जानमाल की सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं. लगातार धमकी और डर के साए में जी रहे हैं. कृष्णा महतो के अनुसार वहां के दबंग ज़मीन कारोबारियों, समीर खान, बुबन कुरैशी, इमरान खान उर्फ़ राजा मियां और भुली ओपी प्रभारी की मीलीभगत से यह ज्यादती हो रही है. गरीब आदमी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उनकी पुश्तैनी ज़मीन को लेकर जान मारने, झुठे केस में फंसाने और परिवार के सदस्यों को जमीन में गाड़ देने की धमकी दी जा रही है.
कृपया इसे भी पढ़ें-देश में कोरोना केस तीन लाख के पार, महामारी की तीसरी लहर चरम पर
ज़मीन पर ज़बरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है
ज़मीन पर ज़बरन कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. अपनी जान-माल की सुरक्षा और ज़बरन जमीन कब्जा किए जाने के मामले को लेकर पीड़ित कृष्णा महतो के द्वारा कई बार स्थानीय भुली ओपी थाना, पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई गई है, लेकिन प्रशासन के कथित भ्रष्टाचारी रवैया, वासेपुर के दबंग ज़मीन कारोबारियों की मीलीभगत और प्रभाव के कारण कारण कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. कृष्णा महतो के परिवार ने फिर तमाम सरकारी व प्रशासनिक पदाधिकारियों, नयायालय तथा झारखण्ड सरकार से उनकी जान-माल की सुरक्षा और उनकी ज़मीन को ज़बरन अवैध कब्ज़े से मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!