आवाज दबाने की कितनी भी कोशिश की जाय, अंतरराष्ट्रीय मीडिया तो चुप नहीं बैठेगा
रांची 1 सितंबर 2023
भाकपा-माले महासचिव कॉम. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार के संक्षरण में हो रहे अडानी घोटाले का तानाबाना खुल कर सामने आ गया है. इस पर मोदी की चुप्पी चीख-चीख कर बता रही है कि भारी गड़बड़ है और भारत में सच बोलने वालों की आवाज दबाने की कितनी भी कोशिश की जाय, अंतरराष्ट्रीय मीडिया तो चुप नहीं बैठेगा.
सेबी से अपेक्षा थी कि वह घोटालेबाज के खिलाफ कार्यवाही करेगा. लेकिन…
उन्होंने कहा कि जनवरी 2014 में डीआरआई यानी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने सेबी को अडानी समूह द्वारा की गई गैरकानूनी गतिविधियों पर एक रिपोर्ट भेजी थी. सेबी से अपेक्षा थी कि वह घोटालेबाज के खिलाफ कार्यवाही करेगा. लेकिन रिपोर्ट दब गई, मई 2014 में मोदी सरकार बनी और पहिया उल्टा चलने लगा. अभी सर्वोच्च न्यायालय में हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के आलोक में मामला विचाराधीन है. सेबी ने अपना पक्ष वहां रखा है, परंतु जनवरी 2014 की उस डीआरआई की रिपोर्ट न्यायालय से छुपाई है, जो कि गलत है, इस जानकारी को छुपाने से वैसे तो आपराधिक मामला बनता है, लेकिन देखना यह है की क्या हिंडनबर्ग-2 के बाद भी सेबी यह बात सर्वोच्च न्यायालय को देगा?
खुद ही समझ जाइए कि जनता के पैसे पर कैसे डाका पड़ रहा है
कॉम. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, “अडानी समूह इनसाइडर ट्रेडिंग से गैर कानूनी रूप से अपने शेयर मूल्य को बढ़ाता है. कभी 1000 रुपए मूल्य का शेयर कुछ ही महीनों में 3800 रु. का हो गया और शेयर को एलआईसी ने खरीद लिया. खुद ही समझ जाइए कि जनता के पैसे पर कैसे डाका पड़ रहा है. शेल कंपनियों के माध्यम से इनसाइडर ट्रेडिंग और काला धन सफेद किया जा रहा है, इन कंपनियों को विनोद अडानी संभालता है. वह विदेश में बैठा है.”
सेबी के तब के डायरेक्टर आज एनडीटीवी समूह के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बने बैठे हैं
उन्होंने कहा कि जनवरी 2014 में डीआरआई की रिपोर्ट दबाने वाले सेबी के तब के डायरेक्टर आज एनडीटीवी समूह के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बने बैठे हैं. स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कोई भी कंपनी में पब्लिक होल्डिंग 25 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती, लेकिन ये पच्चीस प्रतिशत असल में पब्लिक का नहीं, बल्कि अडानी का ही शैल कंपनियों के माध्यम से लगा धन है. यह गैरकानूनी व आपराधिक कृत्य है. और शैल कंपनियों में लगा पैसा कहां से आ रहा है?
उपरोक्त जानकारी झारखंड राज्य कार्यालय सचिव विनोद लहरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
Ranchi : एचईसी बचाने की मांग को लेकर वामदल करेंगे राजभवन मार्च
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!