वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
सरायकेला स्थित एन.आर प्लस टू हाई स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान के दौरान 200 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने वाहन चलाते समय ओवर र्स्पीडिंग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील की, कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रेरित करें।
सड़क सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए
उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढाएं। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाए तो भविष्य उज्जवल हो सकता है। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि घर से बाहर निकलते ही आपको सड़क सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ,साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.
हिट एंड रन
रोड अभियांत्रिक विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा हिट एंड रन एवम Good Samaritan के बारे में अवगत कराया गया, जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन Hour अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति (Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु 2,000/-(दो हजार) रूपये के साथ प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र
इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है. उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके एवम इसके साथ साथ हिट एंड रन के बारे में बिस्तर पूर्वक बतलाया गया किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000(दो लाख ) एवम गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) का प्रावधान है
अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं के बिच सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवम पैंपलेट वितरण किये गये, साथ ही जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ,मोटरयान निरीक्षक दिलीप कुमार, रवि प्रसाद एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, रोड अभियांत्रिक विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहायक धृत कुमार, शिक्षक गण शामिल थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!