उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के निर्देश
जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा समीक्षा कर आदेश के अनुपालन न करने वाले पदाधिकारियों तथा बैठक में अनुपस्थित JARDCL के सदस्य को शोकॉज करने का निदेश दिया।
विगत माह जांच अभियान में कुल 19,32450 रूपए जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने बताया कि विगत माह सितम्बर 2023 में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई, जिसमें 12 लोगों की मृत्यु तथा 07 लोग घायल हुए। वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 19,32450 रूपए जुर्माना के रूप में वसूल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा (खरसवां) शामिल हैं।
जिले मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए…
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करें। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जमशेदपुर:चंपई सोरेन ने की कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!