हुंडई शोरूम के बाहर सर्विंसिग कराने आए वाहनों के पार्किंग को लेकर संचालक को लगी फटकार
जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद आज नेशनल हाईवे में एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। मौके पर डीटीओ दिनेश रंजन, जमशेदपुर के सीओ अमित श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर व मानगो ट्रैफिक थाना के पुलिस बल मौजूद रहे । डिमना चौक से पारडीह चौक तक चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े करीब 35 वाहनों पर चालान का स्टीकर चिपकाया गया। साथ ही सभी वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए नेशनल हाईवे में निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्किंग का सख्त निर्देश दिया गया।
एसडीओ, धालभूम ने कहा कि इस तरह से वाहनों को सड़क किनारे खड़े करना दुर्घटना को आमंत्रण देना है, प्रशासन के साथ साथ वाहन संचालकों/चालकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, ताकि उनकी एक गलती से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हो ।
सड़क किनारे वाहन खड़ा पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी
इस अभियान के दौरान हुंडई शोरूम के बाहर सर्विसिंग कराने आई गाड़ियों को सड़क किनारे पार्किंग किया हुआ पाया गया। एसडीओ, धालभूम ने शोरूम संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए कि जितनी जगह उनके सर्विसिंग सेंटर के अंदर है उतने ही वाहनों को सर्विसिंग के लिए बुलायें अन्यथा सड़क किनारे वाहन खड़ा पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर करीब 20 वाहनों में चालान का स्टीकर चिपकाया गया ।
जमशेदपुर :डीसी ने सुबर्णरेखा प्रदूषण, अन्य मुद्दों पर चर्चा की
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!