
वाहन चेकिंग अभियान एक बड़ा समस्या बनकर सामने आ गया है
दोपहिया वाहन चालक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर वाहन चेकिंग अभियान को बंद करने का आग्रह किया है । जमशेदपुर में वाहन चेकिंग अभियान एक बड़ा समस्या बनकर सामने आ गया है. आए दिन चेकिंग के दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें, तो कहीं प्रशासन और जनता के बीच झड़प का मामला प्रकाश में आ रहा है, लेकिन इन चीजों से बचने को लेकर जिला प्रशासन कोई ठोस प्रयास करते हुए नजर नहीं आ रहा है और जनता के भीतर आक्रोश नजर आ रहा है. अगर ऐसा ही चला तो प्रशासन और आम लोगों के बीच दूरी बढ़ जाएगी, जो समाज के लिए घातक साबित हो सकता है।
दोपहिया वाहन चालक संघ आम लोग की रक्षा हेतु कुछ प्रमुख उपाय का सुझाव दिया है
1 – हेलमेट चेकिंग अभियान को सिपाही द्वारा संचालित को पूर्ण रूप से बंद करके सीसीटीवी कैमरों के मदद से चालान काट डिजिटल भुगतान की व्यवस्था करने का आग्रह करता है ताकि पुलिस और आम जनता के बीच दूरी ना बने और ज़्यादा से ज़्यादा लोग यातायात नियमों का पालन करें ।
2 – सिपाही पेड़ो के पीछे छुपकर वाहन के सामने आकर खड़ा होने से ज़्यादा दुर्घटना हो रही है उसे तुरंत रोक लगे ताकि कोई घायल ना हो
3 – चालान की राशि में बढ़ोतरी के बजाय कटौती की जाए
4 – चालान के साथ जिस कारण चालान कटा है जैसे इंश्योरेंस,पोल्युशन,हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि को भी तुरंत पैसे लेकर बनवाने का भी काम हो ताकि समस्या का समाधान भी हो सके केवल सज़ा ही ना हो ।
5 – चेकिंग अभियान शहर में हो रहे अपराध को रोकने के लिए शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगे ताकि अपराध पर लगाम लगे
6 – शराब का सेवन के बाद वाहन चलाने के कारण रात्रि में दुर्घटना ज़्यादा है ऐसे मामले में करवाई हो
7 – हर चौक और मुख्य मार्ग पर कैमरा लगे ताकि सुविधा आम जन को सके ।
दोपहिया वाहन चालक संघ के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा, “हमारे बचपन में जो खेल हम सब खेलते थे, वही खेल सिपाही पेड़ के पीछे छुप कर वाहन वालों के साथ खेल रहे हैं, जिससे रोजाना दुर्घटना हो रही हैं. लोग सड़क पर गिर रहे हैं. किसी दिन बड़ी दुर्घटना न हो उससे पहले चेकिंग बंद होनी चाहिए और अन्य राज्य की तरह कैमरा लगाकर चेकिंग होना चाहिए, जिससे भ्रष्टाचार भी बंद होगा और लोग यातायात नियमों का पालन भी करेंगे ।
मुख्य रूप से संस्थापक सागर तिवारी,जिला अध्यक्ष अमित तिवारी,धर्मबीर महतो,विवेक झा,दिलीप,सूरज,विशाल ढोके ,राकेश चौरसिया ,प्रदीप सिंह ,रामेश्वर चौधरी,राकेश पांडेय आदि मौजूद थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!