
शहर में हर दिन खुलेआम हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं – कन्हैया सिंह
आजसू पार्टी जिला समिति पूर्वी सिंहभूम कन्हैया सिंह के नेतृतव में आज 21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को स्टेशन चौक पर यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान सह पोस्टरकार्ड अभियान चलाया जायेगा. और पोस्टकार्ड्स राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपायुक्त के माध्यम से भेजे जाएंगे.
इस अभियान की शुरुआत कर रहे कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वालों को बड़ा अपराधी मानने लगी है. जिनकी गाड़ी में पेपर में कोई त्रुटि पाई जाती है, उन्हें बड़ा गुनाहगार करार दिया जाता है. उन्हें घंटों प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन शहर में हर दिन खुलेआम हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं, लेकिन जिला पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर पिंड छुड़ा लेता है.
पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है – विनय सिंह
कल करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह जैसे सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या खुलेआम हो रही है और घटना के सूचना देने के बाद पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है और एम्बुलेंस के बगैर लाश लगभग 3 घंटे तक जमीन पर पड़ी रहती है. ऐसी दुर्व्यवस्था के दोषी कौन हैं ? कन्हैया सिंह ने कहा कि इस आंदोलन से यातायात पुलिस क़ो आगाह किया जा रहा है, जो लगभग पूरे माह तक हर चौक पर किया जायेगा और अगर उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी आजसू.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कारकारी अध्यक्ष संजय मालकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिँह,ललन झा, चन्द्रश्वर पांडेय, आंनदी ओझा,अरुप मल्लिक, सगीता कुमरी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी,संजय करुआ, प्रवीण प्रसाद,महेश सिँह,सचिन प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुधीर सिँह, कुंवर रजनीश सिँह, मुन्ना कुमार,मिथलेश कुमार राय, कृष्ण रवि राज, समेत अन्य मौजूद रहे //

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!