कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई चोरी नहीं करता. 70-80 के दशक की फिल्में इस बात को अच्छे से पर्दे पर दिखाती थीं. एक अनाथ लड़के को भीड़ मार रही है. कोई पूछता है कि उसे क्यों पीटा जा रहा, तो लोग कहते हैं उसने चोरी की है. फिर एक भला आदमी लड़के के पास जाता है. चोरी की चीज दिखाने को कहता है. बच्चा जेब से रोटी निकालता है. कहता है भूखी बहन मंदिर में उसका इंतजार कर रही है. उसका पेट भरने के लिए उसने एक दुकान से रोटी चुराई थी. फिल्म देखने वाले ऐसे सीन देखकर रो दिया करते थे. अमीर चोर भी दिखाई जाते थे. सूट-बूट वाले. जगमगाती पार्टी में अंधेरा कराकर सीधे महारानी के हार पर हाथ मार जाते थे. फिर अपनी महंगी कार से पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे.
और कुछ चोर होते हैं राजस्थान के झुनझुनु वाले. ना गरीब, ना लाचार, लेकिन चोरी फिर भी करते हैं. अलग स्टाइल से. बल्ब चुराने के लिए कार में पधारते हैं. एक वीडियो आया है. झुनझुनु के नवलगढ़ इलाके से. इसमें कुछ चोर कार में बैठकर आते हैं और इलाके की एक दुकान और एक घर के सामने लगी स्ट्रीटलाइट से बल्ब निकाल ले जाते हैं.
चोरी करने से ज्यादा चर्चा उनके कार लाने की
एक मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में दो चोर कार से उतरते दिखते हैं. सीधे दुकान पर जाते हैं. बल्ब तक पहुंचने के लिए एक चोर अपने साथी को कंधों पर बिठा लेता है. फिर दुकान के सामने वाले घर के पास लगी स्ट्रीटलाइट का नंबर आता है. घर के बाहर कुर्सी पड़ी थी. चोर गया. कुर्सी उठाई. स्ट्रीटलाइट के नीचे लगाई. और बल्ब गायब. ये चोरी करने के लिए दोनों चोर कार में आए थे. तो चोरी करने से ज्यादा चर्चा उनके कार लाने की हो रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक जिस दुकान से बल्ब चुराया गया, उसके मालिक का नाम महेंद्र दूत है. उन्होंने बताया कि घटना 6 नवंबर की देर रात को हुई. वो सो रहे थे. लेकिन चोरों की हरकत ने उन्हें जगा दिया. वो बाहर निकले. उन्हें देख चोर कार में बैठकर रफू चक्कर हो गए. महेंद्र के मुताबिक चोरों ने दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की थी. लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सो जो हाथ आया वही ले उड़े.
बहरहाल, इलाके के लोगों को लग रहा है कि चोरों का इरादा इलाके की दुकानों को साफ करने का था. इसके लिए उन्होंने सड़क पर अंधेरा करने की कोशिश में बल्ब निकाल लिए. घटना के बाद स्थानीय पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!