
JCB से तैयार हुआ 242 कुनटल चूरमा, प्रसाद के लिये तैयार किया गया |जयपुर जिले के कोटपूतली के ग्राम के कुहाडा गांव की पहाडी पर स्थित भैंरूजी मंदिर का 13वां साल पर 30 जनवरी को आयोजित हुआ| ये खबर काफी चर्चा में है।
प्रसाद के लिये किन चीजों को मिलाया जाता है
पुजारी और सरपंरच ने बताया कि 242 क्विंटल चूरमे की प्रसादी कैसे बनती है। जिसमें 135 क्विटंल गेंहू का आटा व सूजी, 24 क्विंटल देसी घी, 70 क्विंटल खाण्ड़, 5 क्विटंल मावा, 2 क्विंटल काजू, 2 क्विटंल बादाम, 2 क्विंटल किशमिश व 2 क्विटंल खोपरा मिलाया गया है। पीसने के लिए थ्रेसर व मिलाने के लिए JCB की सहायता ली गई।
85 हलवाई ने मिलकर किया प्रसाद तैयार
चूरमे को बनाने के लिए 85 हलवाई की टीम है | इसके अलावा करीब 65 क्विंटल दही तथा 60 क्विंटल दाल बनाई जाती है। दाल बनाने में 30 पीपा सरसों तेल, 5 क्विंटल टमाटर, 2 क्विंटल हरी मिर्ची, 1 क्विंटल हरा धनिया काम में लिया गया। वहीं मसाला में 60 किलो पिसी लाल मिर्च, 60 किलो हल्दी, 40 किलो जीरा काम में लिया लाया गया था।
ये भी पढ़ें : मोटिवेशनल सेमिनार में जाने का फायदा है या नहीं, क्या कहते हैं आप
ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं भारत का ये स्कूल है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में है नाम दर्ज

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!