Women’s reservation bill passed in Rajya Sabha नईदिल्ली। नईदिल्ली। राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हो गया है, बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला। वहीं महिला आरक्षण पर वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने खास अपील की। राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग से पहले सदन में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समर्थन के लिए सांसदों का आभार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो दिन से महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा हो रही है।
दोनों सदन में 132 सदस्यों ने बहुत ही सार्थक चर्चा की है। भविष्य में भी इस चर्चा का एक- एक शब्द आने वाली यात्रा में हम सबको काम आने वाला है। हर बात का अपना महत्व व मूल्य है। सब सांसदों का अभिनंदन करता हूं। ये भावना देश के जन- जन में एक नया आत्मविश्वास पैदा करेगा। सभी राजनीतिक दलों ने बड़ी अहम भूमिका निभाई है। नारी शक्ति को विशेष सम्मान मिला है। पीएम ने कहा कि ये उच्च सदन है। मतदान भी सर्वसम्मति से होना चाहिए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!