उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुका है. आज योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि ओवैसी और समाजवादी पार्टी के बीच गठजोड़ है और वे समाजवादी पार्टी के इशारे पर ही बयान दे रहे हैं. इसे लेकर लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने भी जवाबी हमला किया. ओवैसी ने कहा, “मैं सिर्फ़ उनका एजेंट हूँ जिन्होंने मुल्क को आज़ादी दिलाई और भारतीयों की नागरिकता को मज़हब से परे रखा.” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब माफियाओं की सरपरस्त सरकार नहीं, माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार आज प्रदेश के अंदर कार्य कर रही है.” इसके जवाब में ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, “बुल्डोज़र नहीं, थार चलाई थी. जिसे रौंदा गया था, वे दंगाई या माफिया नहीं, लखीमपुर_खीरी के किसान थे. रौंदने वाले का बाप अभी भी मंत्री है.” ओवैसी ने अपने इस ट्वीट में लखीमपुर खीरी में अक्टूबर में हुई घटना का ज़िक्र किया, जिसमें कथित तौर पर गाड़ी चढ़ाए जाने से विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे चार किसानों की मौत हो गई थी. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अशीष मिश्र इस मामले में मुख्य अभियुक्त हैं. किसान नेता लगातार अजय मिश्र के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर मंगलवार को कहा, “प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे चौथे दिन दंगे होते थे. आज यहां पर मैं चेतावनी दूंगा उस व्यक्ति (असदुद्दीन ओवैसी) को, जो यहां पर सिटीज़नशिप अमेंडमेंट एक्ट के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का कार्य कर रहा है.” इस पर ओवैसी ने कहा था, “हम मोदी जी और बीजेपी को बताना चाहेंगे कि जिस तरह से आपने तमाम किसानों के लिए ये तीन कृषि क़ानूनों को वापस लिए. हम आपसे इस बात की डिमांड करते हैं कि CAA क़ानून को भी वापस लिया जाए, जो संविधान के ख़िलाफ़ है. हमसे मीडिया वाले पूछ रहे हैं कि अगर नहीं करे, तो क्या करेंगे ? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “अगर NPR और NRC का क़ानून बनाएंगे तो हम दोबारा रोड पर निकलेंगे. यहीं पर भी शाहीन बाग बनेगा.”
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के विरोध में महिलाओं ने लंबे समय तक धरना दिया था. बाद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये धरना ख़त्म कराया गया था. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी शाहीन बाग को मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. तब गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी एक रैली में कहा था – “मित्रों, बटन दबाओ तो इतने ग़ुस्से में दबाना कि बटन यहां दबे और करंट शाहीन बाग में लगे.”
“
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!