कहा जा रहा है कि योगी सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। मौर्य के तुरंत बाद उनके तीन और समर्थक विधायकों ने भी सपा में अपना भरोसा जताया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मौर्य के इस्तीफे के बड़े मायने हैं, क्योंकि यह इस विधानसभा चुनाव के नतीजों पर असर डालेगा। भाजपा से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि मौर्य योगी के नेतृत्व को चुनौती दे चुके थे और इस वजह से उनका टिकट कटना लगभग तय था या भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद उन्हें दरकिनार किए जाने का डर सता रहा था।
मौर्य को कभी पसंद नहीं रहे योगी
स्वामी प्रसाद मौर्य योगी के नेतृत्व से खुश नहीं थे, माना जा रहा है। पिछले साल उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया था कि चुनाव के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। स्वामी प्रसाद ने 6 महीने पूर्व मीडिया से बात करते हुए कहा था, ”चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय समिति की ओर से लिया जाएगा।” इसके बाद ही अटकलें लगने लगी थीं कि योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा में एकमत नहीं है।
यूपी भाजपा में मतभेद की खबरें सुर्खियों में आई थीं
यूपी भाजपा में मतभेद की खबरें इस तरह सुर्खियों में आईं कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई अवसरों पर संकेत देना पड़ा कि पार्टी योगी के साथ खड़ी है और चुनाव में योगी को ही मुख्य चेहरे के तौर पर पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर विमर्श करते पीएम मोदी की तस्वीरों ने पार्टी में योगी के विरोधियों को साफ संदेश दे दिया था कि या तो उन्हें योगी के नेतृत्व को स्वीकार करना होगा या उनके लिए दरवाजे खुले हैं।
यह भी पढ़ें-राची: अब शिक्षक पहुंचायेंगे होम आइसोलेटेड संक्रमितों तक मेडिकल किट
विधायक रोशन लाल वर्मा ने अपनी सरकार की आलोचना की थी
जिस तरह स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी के खिलाफ मोर्चा खोला था, उससे यह तय हो गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों को किनारे लगाया जा सकता है। मौर्य के बाद सपा में शामिल हुए विधायक रोशन लाल वर्मा ने पिछले दिनों अपनी सरकार की आलोचना की थी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!