भाजपा के लिए यूपी चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। पार्टी की चुनाव समिति की कोर कमेटी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। अनुमान है कि जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और तमाम चुनावी बंदिशें उसी के साथ लग जाएंगी। यही कारण है कि अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में सघन दौरे और कार्यक्रम कर रहे हैं। अभी दिसंबर को समाप्त होने में दो हफ्ते बाकी हैं, और प्रधानमंत्री के चार दौरे और तय हो चुके हैं। इसके अलावे पार्टी के दक्षिण भारत के सांसदों का दौरा भी काशी और अयोध्या के लिए तय कर दिया गया है।
2 हफ्ते में 4 कार्यक्रम
दो दिन पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के फिर से ताबड़तोड़ दौरे पर आने वाले हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनावी कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी के अगले 15 दिन में प्रदेश में 4 दौरे तय किये गए हैं, जिनमें 18 दिसंबर को 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी शामिल है। इस कार्यक्रम के बाद 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में होंगे।
23 को बनारस में किसानों को संबोधित करेंगे मोदी
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में मोदी महिलाओं के एक बहुत बड़े कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी लगभग दो लाख महिलाएं शामिल होंगी। प्रयागराज के कार्यक्रम के बाद 23 दिसंबर को बनारस में किसानों का एक बहुत बड़ा सेमिनार होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते हैं। इन 6 दिनों में 3 कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 तारीख को कानपुर में दो बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को कानपुर में मेट्रो का शुभारंभ करेंगे और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!