मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया करारा जवाब
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज शुक्रवार को विधिवत समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस मौके पर मौर्य ने कहा, कि उत्तर प्रदेश में लड़ाई ’85 बनाम 15′ की है. उनका यह बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब माना जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने हाल में कहा था कि उत्तर प्रदेश में लड़ाई ’80 बनाम 20′ की है. मौर्य ने कहा, “मैं कहता हूं 80-20 नहीं. अब तो होगा मुकाबला 15 और 85 का. 85 तो हमारा है 15 में भी बंटवारा है.”
आज भाजपा के बड़े- बड़े नेताओं की नींद उड़ गई है-मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफ़ा दिया था. उनके साथ भाजपा में रहे कई और नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने फ़ैसले को लेकर कहा कि आज भाजपा के बड़े- बड़े नेताओं की नींद उड़ गई. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ग़रीब, पिछड़े और दलित वर्ग की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. उन्होंने कहा, “सरकार बनाए दलित और पिछड़े. मलाई खाएं वो अगड़े. पांच फ़ीसदी लोग ! यह नहीं हो सकता और न अब होगा. ”
बदलाव चाहते हैं लोग- अखिलेश
स्वामी प्रसाद मौर्य और दूसरे नेताओं का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि ’80 प्रतिशत लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं’ और वे बदलाव चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें-संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, एक फरवरी को पेश होगा आम बजट
यह दलितों और पिछड़ों के सम्मान का दिन है-मौर्य
मौर्य के बाद दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी ने भी योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुए एक कार्यक्रम में कहा, “आज का एतिहासिक दिन परिवर्तन लाने का दिन है. यह दलितों और पिछड़ों के सम्मान का दिन है.” मौर्य साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उनके पहले वे बहुजन समाज पार्टी में थे.मौर्य के साथ धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर समेत कई और नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!