बदलती राजनीति में दोस्त दुश्मन बन रहे और विरोधी मिल रहे हैं गले
राजनीति में कभी-भी कुछ भी संभव है. बड़ी तेजी से इस अखाड़े में बदलता है समीकरण. बिहार में फिलहाल ऐसा ही परिदृश्य बिहार में बना है. यहां बदलती राजनीति में दोस्त दुश्मन बन रहे हैं और विरोधी गले मिलते दृष्टिगोचर हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने ही सहयोगी भाजपा के निशाने पर हैं, वहीं उनके धुर विरोधी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव उनका साथ देते दिख रहे हैं.
भाजपा सांसद छेदी पासवान का सुझाया गया फॉर्मूला
सासाराम से भाजपा के सांसद छेदी पासवान ने बिहार की सत्ता में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला सुझाते हुए कहा है कि वर्ष 2010 में बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे, इसलिए इसके बाद के ढाई साल अब भाजपा को देना चाहिए.
लालू ने कहा कि यह बयान बिल्कुल अनुचित
छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिना कुर्सी के नहीं रह सकते. मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए वो दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. इस पर लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार का साथ देते हुए छेदी पासवान के बयान को गलत बताया है. बुधवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लालू ने कहा कि यह बयान बिल्कुल अनुचित है.
Also Read- Bihar : असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने कस्टमर को जारी किया 5 लाख का लोन, धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 4.48 लाख रुपये
यूपी विधानसभा में भाजपा की करारी हार तय-लालू
लालू ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की करारी हार की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि इस बात के संकेत हैं कि भाजपा का यहां सफाया हो जाएगा. इन्होंने जाटों के साथ जो ज़्यातती की है, उस बात को वे लोग भूलेंगे नहीं. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि सत्तर साल बाद फिर यह नया अंग्रेज़ भाजपा के रूप में आ गया है. लालू ने यूपी के वोटरों से भाजपा को हराने की अपील की है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!