त्रिपुरा में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच आज, गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस समेत राज्य में विपक्षी दल सीपीआई (एम) ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है. विपक्षी पार्टियों का आरोप यह है कि सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों पर बैठकर घूम-घूमकर अन्य उम्मीदवारों को डरा-धमका रहे हैं. CPI(M) और TMC ने यह भी आरोप लगाए हैं कि वहां पोलिंग बूथ में हर मतदाता को जाने भी नहीं दिया जा रहा है. उन्हें बाहर रोका जा रहा है.
विपक्षी पार्टियों ने यह भी आरोप लगाया है कि गैंग में घूम रहे कुछ लोग अपना चेहरा मास्क और हेलमेट पहने हुए हैं और दरवाजे तक जाकर पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए नहीं जाने की लोगों को धमकी दे रहे हैं.
सीपीआई (एम) ने भी चुनावों में अराजकता को लेकर एक बयान जारी किया है. पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि ‘अगरतला म्यूनिसिपल काउंसिल के कई वार्ड्स से यह खबरें आ रही हैं कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा के गुंडे घूम रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को पोलिंग बूथ पर नहीं जाने दे रहे हैं और न मानने की हालत में गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दे रहे हैं.’
विदित हो कि त्रिपुरा में 13 नगर निकायों के 655 बूथों में आज मतदान हो रहा है. कुल 20 नगर निकायों में चुनाव होने थे, सात में भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. सबसे ज्यादा लोगों की नज़रें अगरतला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव पर है. सीपीआई (एम) के पिछले कार्यकाल में यह इलाका उसका हुआ करता था. पार्टी का आरोप है कि अब भाजपा गलत तरीके से इस निकाय को हड़पना चाहती है. वर्त्तमान समय में चुनावों के दौरान धांधली आम हो गई है, लोकतंत्र में गंभीर चिंता का विषय है. यह सरासर जनमत की अवहेलना है. इस पर लगाम लगना चाहिए.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!