
उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर की गई टिप्पणी पर सीएम ने दी सफाई
जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है. इसलिए बयान को गलत तरीके से पेश करना सही नहीं है. प्रवासी हमारे लिए प्यारे हैं. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है. पंजाब में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को संदर्भ में की गई टिप्पणी पर सफाई देते हुए ये बात कही है.
बयान को लेकर विपक्ष उन पर रहा हमलावर
सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर हैं. पंजाब में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम के बयान का जिक्र भी किया था. कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार सीएम चन्नी ने कहा, “जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की थी. इसका गलत मतलब निकालकर विरोधियों ने अपना उल्लू सीधा करना चाहा है, जो सफल नहीं होगा.
यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे –प्रियंका गांधी
लुधियाना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीएम चन्नी के बयान को लेकर मचे विवाद पर सफाई देते हुए कहा, “चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.”
प्रियंका गांधी के अनुसार चन्नी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है जो अपने लोगों के लिए काम करे. पंजाब में कांग्रेस की लहर है.
Also Read- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की क्या है मौजूदा हालत.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!