प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को लेकर बच्चों के एक शो में व्यंग्यात्मक टिपणी की गयी | इस पर भाजपा की प्रदेश इकाई ने अपनी आपत्ति जताई | वहीँ अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जी एंटरटेनमेंट को नोटिस जारी कर दिया है | मंत्रालय चैनल ग्रुप से इस मामले को लेकर जवाब मांग रही है | ये भी चेतावनी दी गयी कि अगर 7 दिन के भीतर जवाब न मिला तो चैनल पे आगे की कार्रवाई की जाएगी|
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ये नोटिस मंगलवार को जारी की गयी |यह नोटिस भाजपा की प्रदेश इकाई के आईटी और सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार की शिकायत पर ही आधारित है|
जूनियर सुपर स्टार्स सीजन-4 के खिलाफ शिकायत दर्ज
ज़ी तमिल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘जूनियर सुपर स्टार्स सीजन-4’ के खिलाफ शिकायत की गयी है | शिकायत में ये भी कहा गया कि शो के एंकर और जज इन टिप्पणियों को बढ़ावा दे रहे थे| इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं| इस बात को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय चाहता है कि इस कार्यक्रम को प्लेटफॉर्म से हटाया जाए| इसे लेकर ज़ी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि वे अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से शो के उस हिस्से को हटा देंगे जिसे लेकर विवाद उठा है |आपको बता दूं कि इस कार्यक्रम का प्रसारण 15 जनवरी को किया गया था| इस शो की मेजबानी तमिल अभिनेत्री स्नेहा,आरजे मिर्ची सेंथिल और कॉमेडियन अमुधवनन ने की |
ये भी पढ़ें : डूबती कार के ऊपर सेल्फी लेती महिला, लोग उसे बचाने दौड़ पड़े
एल राजा के उल्लेख के माध्यम से की गयी टिप्पणी
इस टीवी शो में एक राजा और उसकी नीति सुधारों का उल्लेख किया गया जो सफल नहीं हो पाए| उस रजा के हवाले से मोदी सरकार और उनकी नीतियों का जिक्र किया गया| निर्मल कुमार ने चैनल और मंत्रालय को भेजी गयी अपनी शिकायत में कहा, ‘नोटबंदी, प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न देशों के दौरे, प्रधानमंत्री के पहनावे और विनिवेश को लेकर तल्ख टिप्पणियां की गईं| 10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए इन उपर्युक्त विषयों का मतलब समझना असंभव है.’ आगे उन्होंने ये भी बात कही कि कॉमेडी शो में इस तरह की बात बच्चों पे थोपा जा रहा है जो कि सही नही है | इस टिप्पणी के बाद तमिलनाडु में चैनल के बारे में गलत संदेश पहुँच रहा है |
क्या कहा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने
इस मामले में मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘जब उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो वे जवाब के लिए उसे चैनल को भेज दिया जाता है. जवाब मिलने पर मंत्रालय विचार करेगा कि क्या क्या शो के कंटेंट के जरिये किसी नियम का उल्लंघन किया गया और अगर ऐसा पाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाती है.’
ये भी पढ़ें : 500 रुपये से कम की किस्त पर अब पाएं स्मार्टफोन, जानें कैसे
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!