नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘विगत कुछ सालों में लगभग सभी बड़े आतंकी/सांप्रदायिक घटनाओं में आरोपियों/मास्टरमाइंड का BJP के साथ जरूर कोई ना कोई रिश्ता रहता है। अगर घटना गैर BJP शासित राज्य में हो तो केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप कर अपने प्रकोष्ठों को जांच दे देती है।
ऐसी घटनाओं के लाभार्थी कौन लोग है सभी जानते है.’।तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, ‘देश में घृणा, अशांति, आतंक, अफवाह और अराजकता फैलाने वाले अधिकांश असामाजिक तत्व प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से RSS और भाजपा से जुड़े होते है। देश की अधिकांश संवैधानिक संस्थाओं को अपने कब्ज़े में कर चुकी भाजपा ऐसे तत्वों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है।देश के हालात ठीक नहीं है’।
तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद अब दलों के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है।तेजस्वी यादव की फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि उल्टे चोर कोतवाल को डांटे, जनता जानती है कि देश के अंदर अराजकता फैलाने वाले लोग कौन है और इन्हें संरक्षण कौन दे रहे हैं। देश की जनता बीजेपी और संघ के बारे में सब जानती है। इसलिए बीजेपी बार-बार जीतती है।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तेजस्वी यादव के पोस्ट को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव ने सही मसला उठाया है। सुनियोजित तरीकों से विवादित मुद्दे उठाये जाते हैं और जब पता है कि इसमें बीजेपी के लोग हैं, तो सरकार आंखें मूंद लेती है बीजेपी देश को बदनाम कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं।
यह भी पढ़े :- बिहार में नीतीश कुमार और BJP के बीच कलह और राजनीतिक असर क्या?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!