टाइगर जयराम महतो को भी मिला है आमंत्रण
झारखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ रही है. जनता को अपने पाले में लाने की जुगत भिड़ा रहे हैं. लक्ष्य है सत्ता हासिल करना. इसी क्रम में आगामी 29 जुलाई (सोमवार) को अपराह्न 2 बजे रांची स्थित पुरानी विधानसभा परिसर के विधायक क्लब में राज्य के कई छोटे बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा होने वाला है.
जो राज्य की सत्ता में तीसरा विकल्प चाहते हैं, उनको बुलावा
झारखण्ड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा की पहल पर नेतागण जुट रहे हैं. इस संबंध में बेसरा ने आज गुरुवार को एक पत्र मीडिया को जारी किया है, जिसमें तमाम उन दलों के नेताओं के नेताओं को आमंत्रित किया है, जो राज्य की सत्ता में तीसरा विकल्प चाहते हैं. इस बाबत विगत 22 जुलाई को रांची स्थित विधायक अतिथिशाला में सूर्य सिंह बेसरा की ही अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मति से तीसरे विकल्प के रूप में “झारखण्ड नवनिर्माण महासभा” (जनमत) का गठन किया गया.
24 वर्षों परिवर्तन के नाम पर केवल सत्ता का परिवर्तन हुआ है -बेसरा
श्री बेसरा ने उक्त पत्र में विगत 24 वर्षों के कालखंड का हवाला देते हुए कहा है, ‘इस दौरान तस्वीर नहीं बदली है, केवल परिवर्तन के नाम पर सत्ता का परिवर्तन हुआ है. इस ढाई दशकों में 13 बार मुख्यमंत्री बदले हैं. अबकी बार हम “तीसरे विकल्प के लिए संकल्प” ले चुके हैं. सामान विचारधारा वाले राजनीतिक दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उक्त बैठक में अपनी रणनीति तय करेंगे.
जिन्हें मिला है आमंत्रण
- जयराम महतो/संजय मेहता ( जेबीकेकेएसएस/जेएलकेएम)
- लोबिन हेम्ब्रम, विधायक (बेरमो) -झारखण्ड बचाओ मोर्चा
- अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक, मार्क्सवादी समनवय समिति
- अरुण कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी
- कृष्णा मार्डी, पूर्व सांसद/ बेनीलाल महतो, महासचिव, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)
- डॉ. वासवी किड़ो, संयोजक, झारखण्ड समन्वय समिति
- प्रेमशाही मुंडा, प्रभारी, भारत आदिवासी पार्टी
- एलेस्टर बोदरा, प्रभारी, झारखण्ड पार्टी (एनई होरो)
- रतन तिर्की, अध्यक्ष-झारखण्ड जनाधिकार पार्टी
- मुमताज़ खान, अधिवक्ता-सह-अध्यक्ष, झारखण्ड आन्दोलनकारी मोर्च
- रामनरेश यादव, अध्यक्ष-झारखण्ड आम आवाम विकास मोर्चा
- समीर अंसारी, प्रभारी-AIMIM
- अभिषेक शर्मा, प्रभारी-स्वराज एकता पार्टी
- अजय वर्मा, प्रभारी-आज़ाद समाज पार्टी
- पंकज मंडल, महासचिव-झारखण्ड पीपुल्स पार्टी
- पद्मश्री मुकुंद नायक/राजेन्द्र प्रसाद, सदन विकास मोर्च
अब देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा, कि “जनमत” नामक यह गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार और विपक्ष से समान दूरी बनाते हुए जनता को कितना रिझा पाता है. हालांकि 29 की मीटिंग में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि “जनमत” के साथ कौन-कौन दल जुड़ते हैं.
आखिर कब बनेगा हमारे सपनों का झारखण्ड ? – सूर्य सिंह बेसरा| Mashal News
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!