पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया।उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार इकोनॉमी, सीमा सुरक्षा, विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दे पर फेल रही है। उन्होंने पूछा, “इन विफलताओं की जिम्मेदारी किसकी है ?
विदित हो कि बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद से ही राजनीतिक अटकले तेज हो रही हैं। भारतीय राजनीति में यह एक दुर्लभ गुण है। टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं पहले ही उनके साथ हूं। पार्टी में शामिल होने की मुझे जरूरत नहीं है।“
पार्टी में स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं स्वामी
ज्ञात हो कि सुब्रमण्यम स्वामी भाजपा पर पहले भी हमले बोलते रहे हैं, लेकिन ममता से मिलने के बाद वे खुलकर सामने आ गए। एनडीए सरकार की दूसरी पारी में भी कोई बड़ी भूमिका नहीं मिलने से नाराज़ स्वामी कुछ समय से सरकार के फैसलों की भी खुलकर आलोचना करने से हिचक नहीं कर रहे हैं।
ममता दुर्गा माता की भक्त हैं
पिछले साल भी जब बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी संग्राम अपने चरम पर था, तब भी स्वामी ने ममता बनर्जी को सच्चा हिंदू और दुर्गा भक्त भी करार दिया था।
क्या हाशिए में चले जाएंगे स्वामी ?
ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी के मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह सरीखे वरिष्ठ नेताओं को पार्टी द्वारा दरकिनार कर दिया गया था और अंततः वे हाशिए पर चले गए. कई और नाम हैं, जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी के बाद पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम प्रमुख है, जो पार्टी द्वारा लगभग भुला दिए गए. मोदी के आने के बाद यह तो पार्टी की परंपरा बन गई है. आने वाले वर्षों में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी, कि खुद मोदी को भी इन्हीं की भांति हाशिए डाल दिया जाय. खैर, फिलहाल ममता बनर्जी की तारीफ़ कर सच कहने का साहस किया है सुब्रमण्यम स्वामी ने, यह आने वाला वक़्त बतायेगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!