आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं, मैं रामचंद्र हूं. मीडिया कर्मी ने जब उनसे कहा कि आप जदयू के आधार माने जाते रहे हैं तो इस जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि मैं नहीं जानता मैं किसी संगठन का आधार नहीं, मैं सिर्फ आम आदमी हूं. दरअसल मीडिया कर्मी ने उनसे पूछा कि जैसे चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान कहे जाते हैं और आप नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते है क्या आपको भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हनुमान कहा जा सकता है. आरसीपी सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- बाकी मैं किसी के बारे में क्यों कुछ कहूंगा. मैं एक आम आदमी हूं. मैं कभी किसी का हनुमान नहीं रहा. इसे सुधार लें.
Also Read: पटना और पूर्णिया के रहने वाले छात्रों की ऐसी लड़ाई हुई कि एक छात्र की गई जान
इसके बाद पत्रकारों पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने कहा कि यह सवाल जो अप पूछ रहे हैं ऐसा पूछने के लिए आपको जिसने भी भेजा है उसी से जवाब ले लें. इसके अलावा पटना में बंगला खाली कराने वाले सवाल पर उन्होंने कहा वो मेरा नहीं था. यहां किसी और काम से आया हूं इसके बार में मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं. ये तब हुआ जब पत्रकारों आरसीपी सिंह से जब एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह को तरजीह दिए जाने के बारे में पूछा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!