
भाजपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए
14 मई 25, रांची : मोदी सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तीसरे पक्ष के बतौर हस्तक्षेप का मौका देकर शर्मनाक काम किया है. यह मोदी सरकार की कूटनीतिक नाकामी है. भाजपा को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा को देश में माफी यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि शिमला समझौते का उल्लंघन भारत के लिए विश्वमंच पर रणनीतिक क्षति है. भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने आज एक प्रेस बयां जारी करते हुए उक्त बातें कही हैं.
उन्होंने आगा कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और इसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा पोषित ट्रोल सेना और इसके मंत्री ने अनर्गल और अपमानजनक वक्तव्य जारी किए हैं. इनके खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए थी. यहां तक कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार वालों के खिलाफ भाजपा आइटी सेल के लोगों ने गालियों और अभद्र टिप्पणियों द्वारा सोशल मीडिया में मोर्चा ही खोल दिया. यह आश्चर्यजनक नहीं है कि न मोदी, न उनकी सरकार और न ही उनकी पार्टी की ओर से किसी ने देश के लिए प्रतिबद्ध कर्नल सोफिया कुरैशी और विक्रम मिस्री से सार्वजनिक माफी मांगी है और ट्रोल-अपराधियों की निंदा की है.
गोदी मीडिया ने भारत की जगहंसाई की
मोदी सरकार के संरक्षण में गोदी मीडिया पूरे ऑपरेशन के दौरान झूठी खबरें और उन्माद परोसता रहां. गोदी मीडिया ने भारत की जगहंसाई की और सेना के बार-बार के स्पष्टीकरण के बावजूद युद्ध संबंधित झूठे दावे फैलाते रहे. भाजपा की केंद्र सरकार गोदी मीडिया के खिलाफ कार्रवाई के बजाय तथ्यपरक पत्रकारिता करनेवाले द वायर, 4 पीएम जैसे चैनलों और यूट्युबरों पर कार्रवाई करती रही है. विपक्ष के एकजूट सहयोग के बावजूद भाजपा ऐसे अवसरों में भी अपनी क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों में लिप्त रही. यह उचित होगा कि भाजपा और उसकी सरकार अपने आचरण के लिए देश से माफी मांगे.
मनोज भक्त, राज्य सचिव, भाकपा माले

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!