
कॉमरेड सिंनगी खालखो का 17 मार्च को निधन हो गया था
महेंद्र सिंह भवन भाकपा माले पार्टी राज्य कार्यालय में आज 19 मार्च को ऐपवा जिला अध्यक्ष और भाकपा माले कार्यकर्ता दिवंगत कॉमरेड सिंनगी खालखो को श्रद्धांजलि दी गई. कॉमरेड सिंनगी खालखो का 17 मार्च को निधन हो गया था. इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सुदामा खलखो(सिंनगी खालखो जी के पति), मनोज भक्त(राज्य सचिव), मोहन दत्त, शुभेंदु सेन, एती तिर्की, समर सिन्हा, विजय कुमार, अनीता देवी, सुशीला तिग्गा, मेवा लकड़ा, गीता तिर्की, सपना गाड़ी, सुषमा गाड़ी, सुमी उरांव, जसिंता देंता,जतन नाग, चांदो जी, बालेश्वर पाहन, लालो दी, कुमार वरुण, भीम साहू, शनिचरवा उरांव,आरएन सिंह, नंदिता भट्टाचार्य सहित कई साथी मौजूद थे,
एक मिनट का मौन और पुष्प समर्पित कर कॉमरेड सिंनगी खालखो को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा शुरू की गई.
वक्ताओं ने कॉमरेड सिंनगी खालखो के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला पार्टी के शुरुआती दौर से लेकर अपने जीवन के अंतिम छन तक कॉमरेड पार्टी के साथ रही। सिंनगी खालखो जी के चले जाने से पार्टी और ऐपवा के काम में जो शून्यता या जो अभाव पैदा हुआ है शून्यता को भरने के लिए रांची में राज्य को एक अलग प्रयास के साथ लगना होगा।
सिंनगी खालखो की मौत एक क्रांतिकारी की मौत है और क्रांतिकारी की मौत के शौक को शक्ति में बदल देने की परंपरा रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस श्रद्धांजलि सभा में साथी के द्वारा अधूरे कामों को उनके राह पर चलते हुए निष्ठा के साथ पूरा करने में लगेंगे. उनकी तरह नए पार्टी कैडर का निर्माण करेंगे. किसी पद के लोभ के बिना पार्टी के काम को आगे बढ़ाने की चेष्टा में लगने का संकल्प लिया गया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!