दर्जनों लोगों ने कामरेड राजाराम सिंह को श्रद्धांजलि दी
5 सितंबर 2023 : महेंद्र सिंह भवन, रांची में कॉ.राजाराम सिंह को माले और विभिन्न वाम दलों के तरफ से श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें मुख्य रूप से माले के पोलित ब्यूरो मेंबर जनार्दन प्रसाद , पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त CPM के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव , ए आई सी सी टी यू और कर्मचारी महासंघ के नेता महेश सांवरिया, गोपाल सिंह, रामचरितशर्मा, कॉमरेड मोहन दत्ता, नदीम खान, सुदामा खलखो, भीम साहू, समर सिन्हा, नंदिता भट्टाचार्य, शांति सेन ,आइति तिर्की,मेवा लकड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता और मालिक के वरिष्ठ नेता अजब लाल सिंह ,आइसा के साथी शिल्पी घोषाल और सोनाली केवट, झारखंड आंदोलनकारी संगठन से पुष्कर महतो, विनोद लहरी , जसम के साथी जेवियर कुजूर, गौतम मुंडा , दयाल चंद सहित दर्जनों लोगों ने कामरेड को श्रद्धांजलि दी ।
यह सरकार प्रजातंत्र के सारे अधिकारों छीनकर संविधान को खत्म कर देना चाहती है
श्रद्धांजलि सभा में जनार्दन प्रसाद ने कहा, “ऐसे समय में कॉमरेड राजाराम ने हमारा साथ छोड़ा है, जब भारत की राजनीतिक सत्ता पर एक ऐसी सरकार बैठी है जो सिर्फ तानाशाही और फासीवादी ही नहीं, देश के नागरिकों के हाथों से चुपके से प्रजातंत्र के सारे अधिकारों छीनकर संविधान को खत्म कर देना चाहतीं है, वह UCC मार्फत हो ,चाहे फिर वह वन नेशन वन इलेक्शन के नाम पर हो चाहे फिर इसके पहले उसके द्वारा ले गए एनआरसी जैसे कानून के तहत हो, कॉमरेड राजा राम ने झारखन्ड अलग होने के बाद झारखंड में 5 वर्ष बिताया , कॉमरेड ने अपना पूरा जीवन पार्टी कैडर के तौर पर बिताया। आज हम सभी साथी को श्रद्धांजलि देते हुए संकल्प लेते हैं कि आने वाले चुनाव में हम कॉमरेड राजाराम की संकल्पों को याद रखकर भाजपा जैसी तानाशाही और फासीवादी ताकतों से देश को मुक्त कराएंगे।”
श्रद्धांजलि सभा को पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त , माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!