पीएम मोदी की सुरक्षा का मामला
देश में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। राजनीतिक दल खुद को बेहतर स्थिति में लाने और विरोधी का काम बिगाड़ने के लिए मर्यादा की सीमा भी लांघने में परहेज़ नहीं कर रहे हैं। अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल अब तो आम हो गया है।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के चलते प्रदेश के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली है। चन्नी आज सोमवार को होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में शामिल होने वाले थे, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। बताया गया कि पीएम मोदी की सुरक्षा के चलते क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। वाह क्या बात है ?
क्या चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा ?–जाखड़
इस मामले में सुनील जाखड़ ने होशियारपुर रैली में मंच से कहा, “सीएम का यहां आना तय था, लेकिन यह शर्मनाक है कि उनकी अनुमति रद्द कर दी गई। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि यह चुनाव एक दिखावा है। कुछ दिन पहले पीएम ने कहा था कि जब वह पंजाब आए, तो उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था। आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ प्रकाश डालें।“
PM की सुरक्षा में चूक पर हो चुका है विवाद
पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिरोजपुर में दौरा था। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला करीब 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। पिछले साल सितंबर माह में इसी क्षेत्र में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद से पंजाब में सियासत गरमा गई थी।
यह भाजपा के नैतिक पतन की पराकाष्ठा के साथ-साथ राजनीतिक पतन की शुरुआत हो सकती है !
Also Read- हां, ना में उलझी कांग्रेस: सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर पार्टी में वैचारिक मंथन लगातार जारी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!