
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री बनर्जी का उपहास उड़ाया था। मानहानि के दायरे में वे भी आते हैं और उस मामले में दोषी उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द की जानी चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त बातें कहीं।
कहा, “महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के जिम्मेदार हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी”
अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को इस मामले में सवाल उठाया कि यदि राहुल गांधी को कथित समुदाय विशेष के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है, फिर ममता बनर्जी के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर अभद्र बातें कर महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं होनी चाहिए ? उन्होंने कहा कि तृणमूल भी अब इस मामले को बर्दाश्त नहीं करेगी।
पीएम मोदी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए
विदित हो कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता के सार्वजनिक अपमान का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा था। जिसमें अभिषेक ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में आयोजित एक जनसभा में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री का सार्वजनिक तौर पर दिया गया भाषण निंदनीय और झूठ से भरा था, जिससे ममता बनर्जी की मानहानि हुई है और इसके लिए पीएम मोदी को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
धोखाधड़ी के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार गुजरात के कथित ठग की पत्नी
‘Lokmat Hindi’ से साभार

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!