जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’ CBI, ED. और IT को आगे रखती है
बिहार में हाल में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद बनी सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, “जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’ CBI, ED. और IT को आगे रखती है। जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो भाजपा मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है। जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे कुछ नहीं करते हैं।“
Tiki Meet up in Jamshedpur | Mashal News
इस बार कोई रन आउट नहीं हो रहा-तेजस्वी
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, “हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (राजद और जदयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है। यह सबसे लंबी पारी होने जा रही है, यह साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिए काम करेगी। इस बार कोई रन आउट नहीं हो रहा। भाजपा की सबसे बड़ी पीड़ा 2024 का डर है।“
सीबीआई की कार्रवाई
इससे पहले लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बिहार समेत दिल्ली व हरियाणा के 25 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई आज सुबह राजद के चार बड़े नेताओं के घर भी पहुंची थी। इस बीच खबर है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की संपत्तियों की जांच के लिए उनसे जुड़े ठिकानों पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। हालांकि विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनका इससे कोई संबंध नहीं है।
हालाँकि पैसे लेने में जोखिम था..
आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तब उस समय नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। हालाँकि पैसे लेने में जोखिम था, इसलिए नौकरी के बदले जमीन ही ली जाती थी। वहीं इस तरह के अवैध काम को अंजाम देने के लिए लालू के उस समय के OSD भोला यादव को ही जिम्मेदारी दी गई थी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!