
बीजेपी ने छपरा में हुए 9 लोगों की मौत के लिए सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सदन में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आग बबूला हो गए और उन्होंने गुस्से में बीजेपी विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या हो गया. ए, चुप हो जाओ.
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
नीतीश कुमार पर करें FIR-बीजेपी
जिसके बाद सीएम के इस व्यवहार को लेकर बीजेपी के विधायकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. बीजेपी विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग की है. सदन में हंगामे के बीच बीजेपी विधायक सीएम की माफी की मांग पर अड़े हैं. भाजपा विधायक वेल में आकर सीएम खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं.
सदन में हंगामा लगातार जारी है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने छपरा की कहा कि बिहार सरकार और नीतीश कुमार जहरीली राज्य शराब में बेचवा रही है. छपरा में जितने भी लोग शराब से मरे हैं उनके परिजनों से कहना चाहता हूं कि नीतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं.
छपरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मलबे से निकाले गए 6 शव

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!