
बिप्लब कुमार देव ने दे दिया इस्तीफा
त्रिपुरा में मार्च 2023 में है विधानसभा चुनाव
त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री मानिक साहा होंगे. आज यानि शनिवार को बिप्लब कुमार देव ने इस्तीफा दे दिया है. जैसा कि बताया जा रहा है कि बिप्लब देब की कार्यशैली से कई विधायकों में नाराज़गी थी. तीन विधायकों ने इसी वजह से इस्तीफा भी दे दिया था. अब मानिक साहा के मुख्यमंत्री बन जाने से राज्यसभा की एक सीट खाली हो जाएगी. मानिक साहा एक महीने पहले ही राज्यसभा के लिए चुने गए थे. अटकलें यह भी लगाईं जा रही है कि राज्यसभा की इस सीट से बिप्लब देब को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
Weekend khabaro ke Surkhiyan | Episode 23 | Mashal Newshttps://youtu.be/6z3WoVCk1T0
पार्टी मेरे लिए सर्वोपरि-बिप्लब देब
बिप्लब कुमार देव ने आज गवर्नर एसएन आर्य को त्यागपत्र सौंपने के बाद कहा था कि पार्टी उनके लिए सर्वोपरि है. अपने त्यागपत्र में श्री देब ने कहा था कि वे संगठन की मजबूती के लिए काम करें, पार्टी ऐसा चाहती है. त्रिपुरा में अगले साल यानी मार्च 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया. विदित हो कि फरवरी 2018 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था. 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 36 सीटें जीतकर पहली बार राज्य में सरकार बनाई थी. उस चुनाव में वाम दलों को केवल 16 सीटें ही हासिल हुई थीं.
त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष रह चुके हैं मानिक साहा
शनिवार को अचानक आयोजित की गई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद बिप्लब देब ने साहा के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि वे नए मुख्यमंत्री को हर तरह का सहयोग देंगे. मानिक साहा त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साथ ही वे त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रह चुके हैं.
त्रिपुरा निकाय चुनाव स्थगित करने के लिए टीएमसी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!