संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज का दिन हंगामे की भेंट रहा। अपने बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा मंगलवार को लेकसभा में जमकर गरजीं। लोकसभा में उन्होंने महंगाई, ईडी की कार्रवाई और हालिया चुनावी नतीजों पर उन्होंने सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष अपने गृहराज्य में भी सरकार बनाने में फेल हो गए ऐसे में अब पप्पू कौन है?
सरकार पर हमला करते हुए टीएमसी सांसद मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास के बारे में झूठे दावे करते हैं। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर साल फरवरी में बड़े जोर-शोरों से दावे करती है कि हमारे देश की इकॉनामी दुनिया में सबसे तेज गति से वृद्धि कर रही है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि असली पप्पू कौन है? इस दौरान उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन, तकनीकी और मैन्यूफैक्चरिंग आउटपुट में तेजी से गिरावट आई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!