
कर्नाटक के उडुपी से उपजा हिजाब विवाद अब राष्ट्रीय पटल पर पहुंच चुका है| इस विवाद को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है| साथ ही लालू यादव ने हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि देश सिविल वार की तरफ बढ़ता जा रहा है| उन्होंने कहा, “देश सिविल वार की तरफ बढ़ रहा है| इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है”| कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते दक्षिण भारत के इस राज्य में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं| एक पक्ष का कहना है कि हिजाब पहनना उनका धार्मिक और संवैधानिक अधिकार है| वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि स्कूल और कॉलेज में पहने जाने वाली ड्रेस में समानता होनी चाहिए|
इस विवाद को लेकर ही लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला है| न्यूज एजेंसी से बातचीत में RJD प्रमुख ने उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला| उन्होंने कहा, “बीजेपी दंगों, मंदिरों की बात कर रही है, जो उनकी हताशा को दिखाता है”| लालू यादव ने कहा, “70 सालों से पहले हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को देश से भगाया, लेकिन अब अंग्रेज बीजेपी के रूप में वापस आ गए हैं”| उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसके तहत पहले चरण का मतदान कल यानी गुरुवार को होना है, जहां 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे|
ये भी पढ़ें : हिजाब विवाद पे बोले लालू : साधा मोदी पे निशाना, ठहराया उन्हें ज़िम्मेदार
किसी हिंदू का वोट नही मिलेगा
लालू यादव ने कहा, “देश में इतनी गरीबी और महंगाई है उस पर प्रधानमंत्री चर्चा नहीं करते हैं| अयोध्या, वाराणसी और मथुरा पर ही यह लोग लगे हुए हैं.|इनको (भाजपा को) चस्का लग गया है कि ऐसा करने से हिंदू वोट मिलेगा| इनको हिंदू कोई वोट नहीं देने जा रहा”|
नेतृत्व परिवर्तन
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को मंगलवार को खारिज किया | उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे| उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि 25 साल पहले उन्होंने जिस पार्टी की स्थापना की थी| उस पर अपनी पकड़ ढीली करने की उनकी कोई योजना नहीं है|
उनके कमजोर स्वास्थ्य, बुढ़ापे और कानूनी मुद्दों को लेकर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही थीं| दो महीने से अधिक समय बाद पटना अपने घरेलू मैदान पर पहुंचे प्रसाद ने दिल्ली से उड़ान में सवार होने से पहले अपने विचार साझा किए|
ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरी : झारखण्ड के प्लस टू स्कूलों के लिए 1400 टीचर्स की निकलने वाली है वेकेंसी, कर सकते है अप्लाई
(इनपुट-भाषा)
Source: tv9hindi.com

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!