प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोले और जमकर बोले. इस दौरान उन्होंने देश के बैंकिंग सेक्टर से लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम तक का जिक्र किया. अविश्वास प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसी सरकारी कंपनी का भी नाम लिया, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता रहा है. पीएम मोदी ने उस कंपनी का नाम लेकर विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है. कंपनी का नाम है हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिडेट (HAL).
दरअसल, विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगा रहा था कि वो सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर रही है. पीएम मोदी ने विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को भी इन दो सरकारी कंपनियों (LIC और HAL) पर किसी तरह का शक हो वो पहले डाटा चेक करके आएं फिर बात करें. तो चलिए जरा डेटा चेक कर लिया जाए.
इस कंपनी ने चंद्रयान 3 मिशन को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजने में अहम भूमिका निभाई है. HAL ने चंद्रयान 3 के निर्माण के लिए कई जरूरी कम्पोनेंट्स नैशनल एरोस्पेस लैबोरेटरीज को दिए. अब HAL के शेयरों की बात कर लेते हैं. शुक्रवार की सुबह HAL के शेयर 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 3,827.00 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. HAL ने अपने निवेशकों को पिछले पांच साल में बंपर रिटर्न दिए हैं.
अगर HAL के शेयरों से निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो पांच साल पहले इस कंपनी पर दांव लगाने वालों का पैसा तीन गुना बढ़ा है. पिछले पांच साल में HAL के शेयरों में 309.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 17 अगस्त 2018 को HAL के शेयर 935.45 रुपये पर थे. अब ये 3,854.05 रुपये पर पहुंच गए हैं. अगर पिछले छह महीने की बात करें, तो इस सरकारी कंपनी के स्टॉक ने लगभग 57 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों दिया है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 3,998.90 रुपये और लो 2,174.30 रुपये रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर राफेल डील से जानबूझकर HAL को बाहर करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने कहा था कि एनडीए सरकार हर विमान को करीब 1,670 करोड़ रुपये में खरीद रही है. वहीं, यूपीए सरकार 526 करोड़ रुपये प्रति विमान की कीमत पर 126 राफेल विमानों को खरीदने के लिए बातचीत कर रही थी. राहुल गांधी ने ये भी आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने ऑफसेट पार्टनर के रूप में अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की एक कंपनी का चयन करने के लिए फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन को मजबूर किया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!