यदि अर्जुन मुंडा चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गणेश माहली ने खरसावां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. इसे लेकर उन्होंने जिलाध्यक्ष को आवेदन दिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले 20 वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे है. संगठन में जिला से लेकर प्रदेश स्तर के कई महत्वपूर्ण दायित्वों को संभाल चुके हैं. वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के दायित्व को निभा रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि उन्हें विस चुनाव लड़ने का भी अनुभव है. वर्ष 2014 व 2019 का विस चुनाव सरायकेला विस क्षेत्र से लड़ चुके हैं.
2014 के विस चुनाव में सरायकेला से वे मामूली वोट से चुनाव हार गये थे
उन्होंने जिलाध्यक्ष से सांगठनिक कार्य व चुनाव लड़ने के अनुभव को देखते हुए खरसावां विस क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने हेतु विचार करने का आग्रह किया है. हालांकि गणेश माहली ने खरसावां विस क्षेत्र से पहली प्राथमिकता पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को देने की मांग की है. गणेश माहली ने कहा कि यदि अर्जुन मुंडा चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए. मालूम हो कि 2014 के विस चुनाव में सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी के रुप चुनाव लड़ते हुए मामूली वोट से चुनाव हार गये थे. आवेदन की प्रतिलिपि पूर्व सीएम सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भी सौंपी है.
विधानसभा चुनाव 2024 : सरायकेला क्षेत्र से JLKM के प्रत्याशी होंगे प्रेम मार्डी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!