26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने कई देशों में रैली निकाली थी. लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत के संविधान और ध्वज की एक प्रति भी जलाई गई. अमेरिका के वॉशिंगटन में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर अपना झंडा लगा दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, लंदन के अलावा कनाडा, अमेरिका के वॉशिंगटन, इटली के मिलान में इसी तरह की घटनाएं हुईं. विदेश मंत्रायल ने कहा है कि खालिस्तानियों की इन हरकतों पर भारत की पैनी नजर बनी हुई है.
कई देशों में 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों की रैली में गांधीजी के अपमान का मामला तूल पकड़ रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि हाल ही में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां कट्टरपंथी तत्वों ने विदेशों में राजनयिक परिसरों में तोड़फोड़ करने की कोशिश की.वाशिंगटन डीसी में गांधी प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया गया. हमने संबंधित मेजबान सरकारों के साथ इस मुद्दे को उठाया है और कार्रवाई का आह्वान किया है.कई देशों में 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों की रैली में गांधीजी के अपमान का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले में भारत ने कड़ा रुख अपनाया है.उन देशों से खालिस्तानियों समर्थकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी कि सुप्रीम कोर्ट में खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा.
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी को धमकी भरे कॉल किए. सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी कि सुप्रीम कोर्ट में खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा. उसने कहा कि जेठमलानी तुम देखोगे कि हम इस देश की शीर्ष अदालत में जाएंगे और हम सुप्रीम कोर्ट में झंडा फहराएंगे.ऐसी ही एक घटना भारत में नए कृषि कानूनों के विरोध के दौरान हुई थी.
अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान किया गया था. ग्रेटर वॉशिंगटन डीसी, मैरीलैंड और वर्जीनिया के अलावा न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, पेंसिल्वेनिया, इंडियाना, ओहायो और नॉर्थ कैरोलाइना से आए खालिस्तान समर्थकों ने ये हरकतें की थीं. इस दौरान कुछ लोगों ने हाथों में कृपाण लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पोस्टर चिपका दिया था.
Also Read:पाकिस्तान में आनलाइन आर्डर पर हथियारों की होती है होम डिलेवरी – जानिए कैसे?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!