आचार संहिता उल्लंघन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमपी-एमएलए अदालत में प्रार्थना पत्र दायर किया है। मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान सोरेन पार्टी का गमछा कंधे पर डालकर वोट डालने चले गए थे।
इसके बाद उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने अदालत से शारीरिक तौर से उपस्थिति से छूट मांगी है। जानकारी के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना था।
लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के दौरान दिन छह मई 2019 कोसंत फ्रांसिस स्कूल, हरमू के बूथ नंबर 388 में हेमंत सोरेन पत्नी के साथ मतदान करने गए थे। हेमंत सोरेन अपने गले में पार्टी का पट्टा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे।
इसके बाद इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने अरगोड़ा थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ लगे आरोप को सही पाते हुए 2019 में ही चार्जशीट दाखिल कर दिया है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन को समन जारी किया था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!