आजसू नेताओं ने की हेमंत सरकार की तीखी आलोचना
सरकार के द्वारा आजसू के आंदोलन को कमजोर करने के लिए सभी नाको पर बेरिकेटिंग करके रोकने का प्रयास किया गया, क्षेत्रीय नेताओं को स्थानीय पुलिस ने नजरबंद कर दिया. स्थानीय नीति की मांग को लेकर आजसू ने आज विधान सभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया था. विधानसभा घेराव में मौजूद आजसू नेताओं ने हेमंत सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उक्त बातें कहीं. इस दौरान पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, हरेलाल महतो, गौतम सिंह, हरीश सिंह,ज्योत्स्ना केरकेट्टा, अंजू तिर्की, विमलेश मंडल, शेखर गांगुली, ओम वर्मा, अविनाश झा समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह माटी और संघर्ष की पार्टी है-सहिस
पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस पुलिस से छिपते हुए पिकउप वेन से रांची पहुँचे. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा, “यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जगह-जगह आजसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकना यह आजसू पार्टी से सरकार के डर को दर्शाता है. हम झारखंडी संभ्यता और संस्कृति के लिए हमेशा लड़े हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. यह माटी की पार्टी है, संघर्ष की पार्टी है और झारखंड की जनभावनाओं के साथ है।
विधानसभा घेराव और प्रदर्शन सफल रहा-कोल्हान आजसू छात्र संघ
आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष ने कहा, “शहर के नेताओं को पुलिस ने नजरबन्द कर दिया, कितने ही नेताओं को थाने में बैठा कर रखा. छात्र संघ इन सभी कार्यवाही की निंदा करता है. वर्तमान सरकार आजसू के आंदोलन से डरा हुआ है. आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया गया है, परंतु यह विधानसभा घेराव और प्रदर्शन सफल था. सरकार को झारखंडी भावनाओ के अनुरूप। स्थानीय नीति लागू करना होगा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!