भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के आह्वान पर राज्य स्तरीय “जनता आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज यानि 8 जनवरी को आम जनता सम्बंधित ज्वलंत मुद्दों पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण के लिए तथा 13 सूत्री मांगों पर उचित कार्रवाई की अपेक्षा रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
इसके तहत कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सीपीएम (माकपा) के सदस्य और समर्थक अंबेडकर चौक से एसडीओ कार्यालय तक पदयात्रा कर पहुंचे तथा एक शिष्ट मंडल एसडीओ से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा और स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ मुद्दों में हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन में उल्लिखित मांगें :
डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ना/हत्या रोकने के लिए क़ानून बने
विस्थापन सम्बंधित लंबित मुद्दों का तत्काल समाधान किया जाए, सरकारी आश्वासन के अनुसार धान क्रय एवं जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जाए, दलगत आधार पर स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव अविलंब कराया जाए, मनरेगा के तहत कार्य दिवस मैं बढ़ोतरी एवं जल्द भुगतान तथा सार्वभौमिक शहरी रोजगार गारंटी योजना सुनिश्चित किया जाए, डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ना/हत्या रोकने के लिए मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक की तर्ज पर कानून बनाया जाए
आशा /सहिया और आंगनवाड़ी कर्मचारियों की सुधि ले सरकार
आशा /सहिया और आंगनवाड़ी कर्मचारियों सहित महामारी नियंत्रण और चिकित्सा प्रबंधन के कार्य में लगे हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धाओं के लिए सुरक्षात्मक उपकरण की उपलब्धता, व्यापक बीमा कवरेज और प्रोत्साहन राशि सुनिश्चित किया जाय ।
सुगमता से मिले तमाम योजनाओं का लाभ
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए परेशानी मुक्त आवेदन प्रणाली तथा लंबित आवेदनों पर भ्रष्टाचार मुक्त प्रभावी कदम सुनिश्चित किया जाए, गैरमजरूआ जमीन का रसीद, बिना जमीन के दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र आदि निर्गत करने में सुगमता सुनिश्चित किया जाए, ई-श्रम कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक पहल के तहत शिविरों की व्यवस्था की जाए, राशन कार्ड के माध्यम से प्रतिमाह नि:शुल्क 10 किलो अनाज वितरण में व्याप्त अनियमितताएं को तुरंत समाधान किया जाए
यह भी पढ़ें-Bihar: जमीन से जुड़े दस्तावेजों की नकल के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर
बढ़ते अपराध पर लगे अंकुश
यात्री तथा माल ढुलाई के किराए का निर्धारण और निगरानी के लिए प्रशासनिक कदम सुनिश्चित किया जाए, नशीले पदार्थों के अवैध धंधे के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए, बढ़ते अपराध, छिनतई व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कॉमरेड सईद अहमद, जेपी सिंह, लोटन दास, नागराजू, बिश्वजीत देब, गुप्तेश्वर सिंह, गीता झा, डी झा, उषा सिंह, मिठू भट्टाचार्य आदि ने किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!