भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के डांगा रिसोर्ट में भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा, ‘जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में हम 2014 से 2019 तक पिछड़े रहे। इस क्षेत्र के विधायक को जीताने के लिए हमें जोर लगाना पड़ेगा।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से गठबंधन या भाजपा से विधायकी की दवादारी के बारे में पूछा, तो उत्साही कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘भाजपा का विधायक बने, आप अच्छा उम्मीदवार हमें दें।’
भाजपा दो सीट से 303 सीट तक पहुंची है
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झूठा वादा किया, 60 दिन में 30,000 नौकरी देने का वादा किया, जबकि 5 साल में 30 आदमी को भी उन्होंने नौकरी नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अगर बाकी तीन-चार महीने चंपई सोरेन को देते, तो क्या हो जाता? उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, ‘भाजपा दो सीट से 303 सीट तक पहुंची है, लेकिन आजादी के बाद आज तक जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का कोई भी प्रत्याशी विधायक नहीं बना, यह हमारे लिए चैलेंज है।’
हर व्यक्ति को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाए -विद्युत वरण महतो
वही कार्यक्रम में उपस्थित जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कोल्हान में एशिया का सबसे बड़ा जंगल सारंडा जंगल था, जो इस तरह से उजड़ गया है कि आज जलवायु परिवर्तन हो गया है। बारिश नहीं हो रही है और जहां राजस्थान में पेड़ पौधे नहीं थे, वहां तीन-तीन बार बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाए ताकि पर्यावरण भी स्वच्छ रहे और आप लोगों को फल भी मिले। जहां भी स्थान मिले पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी को आयुष्मान कार्ड दिया, मकान बनवा कर दिया, गैस चूल्हा दिया, लेकिन हेमंत सरकार गरीबों को लूटने और धोखा देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के समय हम सब बंद माइंस को लगातार खुलवा रहे थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इस दिशा में कुछ भी काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को इतना मजबूत होना चाहिए कि अगर वह थाना में जाए, तो फिर थाना प्रभारी भी उसका उठ कर स्वागत करें।
झारखण्ड से मुंबई तक: संताली कलाकार की कहानी | Santali Singer Video | Mashal News
Jharkhand News:कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड BJP का प्रभारी बनाया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!