महासचिव बनाए गए कॉ.रमेश मुखी
झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन (एटक) की नयी कार्यकारिणी कमिटी का 19 जनवरी 2025 को गठन एवं घोषणा कर दी गई।
15 दिसंबर 2024 को हुए झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का सफल सम्मेलन धातकीडीह ठक्कर बप्पा भवन में किया गया था, लेकिन नयी कार्यकारिणी कमिटी का गठन नहीं किया गया था। सर्वसम्मति से यूनियन के अध्यक्ष कॉ. सपन कुमार घोषाल को बनाया गया. महासचिव कॉ.रमेश मुखी को और उपाध्यक्ष के रूप में कॉ.जमीरूद्दीन खान, कॉ. चुड़ा हांसदा,कॉ. नरसिंह राव, कॉ. मनशफ अली चुना गया.
सचिव मंडली सदस्य के रूप में कॉ. करन हेंब्रम,कॉ. भरत बहादुर, कॉ. सुनिता मूर्मू, कॉ. दुखनी पाड़ेया, कॉ. सत्यम कुमार श्रीवास्तव, कॉ. सपन माहपात्रा, कॉ. गोपाल पात्रो,कॉ. मोतीलाल जातराम, कॉ. सोनिया देवी, कॉ.रामदास करूवा, कॉ. राम प्रमाणीक, कॉ. लालमनि प्रजापति,कॉ. दिलीप मिश्रा,कॉ. ओमप्रकाश राय पप्पु, कॉ. संतोष मुखी को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में कॉ. चंद्र भूषण चौरसिया, कॉ. गंगा बहादुर, कॉ. शांति मुखी, कॉ. सरिता दिग्गी, कॉ. उमेश मुखी, कॉ. अमित कुमार ठाकुर, कॉ. लोभोगन महतो, कॉ. टिंकू मुखी, कॉ. कार्तिक मुखी, कॉ. प्रभाकर विश्वकर्मा को चुना गया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!