14 साल से उत्कृष्ट सांसदों को दिया जा रहा है यह पुरस्कार
सांसद विद्युत वरण महतो को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद महारत्न पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर उन्हें अंग-वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 117 वीं लोकसभा में लगातार 5 वर्ष तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। प्राइम पॉइंट फाउंडेशन की सांसद रत्न अवार्ड समिति 14 साल से उत्कृष्ट सांसदों को इस पुरस्कार से नवाज रही है।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से पुरस्कार की शुरुआत
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। चयन समिति में संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अध्यक्ष हैं। कृष्णमूर्ति सह अध्यक्ष हैं। सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा आरएसपी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन, पश्चिम बंगाल के कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी और महाराष्ट्र से बीजेपी की सांसद डॉक्टर हिना गावित को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, तेलंगाना के राज्यपाल चमेली साईं सुंदर राजन, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज संजय किशन मौजूद थे। पुरस्कार मिलने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी, उस पर उन्होंने खरा उतरने का प्रयास किया है।
Sports News : जेएसए लीग ए डिवीजन में जमशेदपुर फुटबॉल अकादमी ने सरना डॉट कॉम एफसी को 4-0 से हराया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!