
हेमंत सरकार लगातार विकास की राह पर गतिमान है: मंगल कालिंदी
गोविंदपुर के आशा भवन में आज रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में शामिल होने पद यात्रा करते हुए अपने समर्थकों के साथ विधायक कार्यक्रम स्थल पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक ने हेमंत सरकार और उनके द्वारा जुगसलाई विधानसभा में करवाये जा रहे विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कही। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लगातार विकास की नई रेखा खींच रही है। दो साल कोरोना का दंश झेलना पड़ा, तीन साल उन्हें काम करने का मौका मिला, जिसमें जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का विधायक ने आभार प्रकट किया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष पलटन मुर्मू, मनोहर हुसैन, नागि मुर्मू, पंन्हो मुर्मू, बबिता करवा, ठाकुर जी, नवमी सिंह, प्रकाश, सुनील सिंह, रजनी दास, संजय दास, समीर दास आदि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Saraikela News :बारिश के मौसम में बंद हो जाता है ईटागढ़ पुल ! जानें क्यों.. | Jharkhand News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!