
कहा – सच्चाई से परे झारखंड में अनावश्यक राजनैतिक अशांति फैलानी की कोशिश कर रहे हूँ बीजेपी अध्यक्ष सुधांशू ओझा
जमशेदपुर, 11 अप्रैल: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के राजनीतिक सलाहकार और कोल्हान कांग्रेस के प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने भाजपा नेता सुधांशु ओझा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भास्कर ने कहा, “बन्ना गुप्ता ने अहमदाबाद के अधिवेशन में जो कहा है, वह इतिहास में दर्ज सच्चाई है। नाथूराम गोडसे, जो आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित था, ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। इसमें कोई नई बात नहीं है और देश की जनता इस तथ्य से भलीभांति अवगत है।”
कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी ताकतों से लड़ने की रही है
उन्होंने सुधांशु ओझा पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस नेताओं के लिए अमर्यादित, तथ्यहीन भाषा-शैली का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। हर किसी को अपनी बात शालीनता, शांति एवं मर्यादा की भाषा शैली में करनी चाहिए। कांग्रेस की विचारधारा देश विरोधी ताकतों से लड़ने की रही है, यह जनता जानती है। कांग्रेस ने ही देश को आज़ाद कराया। भास्कर ने कहा, “लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। बन्ना गुप्ता ने सत्य को ही उजागर किया है। बीजेपी अध्यक्ष के देर से प्रतिक्रिया देने पर उनकी मंशा पर सवाल खड़ा होता है। अगर सुधांशु ओझा को आपत्ति है, तो वह यह स्पष्ट करें कि क्या महात्मा गांधी भगवान श्रीराम के भक्त थे या नहीं? और क्या उनकी हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी या नहीं?”
कांग्रेस का संकल्प: गांधी के विचारों की रक्षा करेगी पार्टी
भास्कर ने आगे कहा कि कांग्रेस किसी भी राजनीतिक दबाव में आकर अपनी आवाज बंद नहीं करेगी। “हम महात्मा गांधी के विचारों, सिद्धांतों और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। भाजपा और आरएसएस भले ही गांधी के आदर्शों को भुलाने की कोशिश करें, लेकिन जनता उनके इन प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देगी। कांग्रेस महात्मा गांधी की विचारधारा का विरोध करने वालों से सड़कों पर डटकर मुकाबला करने को तैयार है और हर स्तर पर कार्यक्रमो द्वारा सच्चाई को जनता तक पहुंचाएगी।”

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!