उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने साक्षात्कार में कहा, ‘उन्होंने (भाजपा सरकार ने) बहुत सारे फर्जी मुठभेड़ किये हैं. अब लोग 2024 में भाजपा सरकार का एनकाउंटर करेंगे.’’ उनसे पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ और सपा भाजपा का मुकाबला कैसे करेंगे . राज्य में विपक्षी गठबंधन के भविष्य के बारे में, उन्होंने कहा, “सपा वहां है और जो भी दल “इंडिया” में शामिल होने के इच्छुक हैं, उनका स्वागत है. हमारा पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) इस बार भाजपा को हराएगी क्योंकि भाजपा ने समाज को बांटने के अलावा कुछ नहीं किया हैं.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने संचार माध्यमों का “दुरुपयोग” किया और हर दिन “नए झूठ” गढ़ती रही. डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बचाने के लिए यह जरूरी है कि भाजपा सत्ता में न आए. उन्होंने कहा कि उनका (भाजपा) ‘हिंदुत्व’ समाज को बांटना है और सच्चे हिंदुओं को ‘सच्चे हिंदुत्व’ को बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हमें लोगों को ‘फर्जी हिंदुओं’ से बचाना है, जिन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए हिंदुत्व का दुरुपयोग किया.”
अखिलेश ने कहा, ‘सच्चा हिंदुत्व चीर को बढ़ाने में हैं, नारी का सम्मान करने करने में हैं. बिना भेदभाव के शबरी के बेर खाने में हैं, केवट को गले लगाने में हैं. बांसुरी पर प्रेम की धुन बजाने में हैं, सहनशीलता का दायरा बढ़ाने में हैं .’ सपा नेता ने कहा कि सच्चा हिन्दुत्व गंगा जमुनी तहजीब का दामन फैलाने में हैं,
प्रेम करूणा, और मेल मिलाप के पाठ पढ़ने पढ़ाने में हैं. वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दुनिया के कोने कोने में ले जाने में हैं .’ उन्होंने कहा कि अब हम सब हिंदुस्तानियों की जिम्मेदारी इसी ‘सच्चे हिंदुत्व की भावना बढ़ाने में है और राजनीति सत्ता को पाने के लिए हिंदुत्व का दुरुपयोग करने वाले झूठे हिंदुओं से बचाने में हैं .
भाजपा पर पूरे देश में ‘नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुये अखिलेश ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक एजेंडे के लिए ‘सामाजिक सौहार्द’ को बिगाड़ रही है. उन्होंने कहा, “भाजपा का मॉडल नफरत फैलाना और समाज को विभाजित करना है. भाजपा शांति और विकास की दुश्मन है.” उन्होंने कहा, ‘भाजपा शासित राज्य मणिपुर और हरियाणा जल रहा है. बरेली में दंगे की साजिश रची गई. भाजपा दंगाइयों को संरक्षण देती है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करने वाले अधिकारियों को दंडित करती हैं.’
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सपा किस तरह की योजना बना रही है, इस पर पार्टी प्रमुख यादव ने कहा, “लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, आवारा मवेशियों ने किसानों और आम आदमी का जीवन दयनीय बना दिया है. अखबारों की सुर्खियां कानून और व्यवस्था पर बड़े-बड़े दावों के विपरीत हैं.
लोग भाजपा को वोट क्यों देंगे? हम उनके मुद्दे उठाने के लिए मौजूद हैं.” अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किये थे, वे पूरे नहीं हुए और महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा, “लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा देश को दंगों की ओर धकेल रही है. लोगों को लड़ाकर भाजपा राजनीतिक लाभ देखती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!