आस्था पर राजनीति हावी-माले
बरकट्ठा, 16 जनवरी : जननेता महेन्द्र सिंह के 19वें शहादत दिवस को भाकपा माले ने पुरे राज्यभर संकल्प दिवस के रुप में मनाया। बगोदर में विशाल जन संकल्प सभा अयोजित की गई, जिसे पार्टी के राष्ट्रिय महासचीव दीपांकर भट्टाचार्य ,विधायक विनोद सिंह समेत कई केन्द्रीय नेताओं ने संबोधित किया।
बरकट्ठा ब्लॉक चौक पर भाकपा (माले) प्रखंड कमिटी द्वारा संकल्प सभा आयोजित कर दिवंगत महेन्द्र सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। ‘महेंद्र सिंह तुम जिन्दा हो’, जनता के अरमानों में, खेतों में खलिहानों में, जन संघर्षों के मैदानों में, महेंद्र सिंह अमर रहे, के जोरदार नारों के साथ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। संकल्प सभा की शुरूआत शहीद नाय भुलबो हम तोहर बलिदान के जनगीत से हुई।
आज के दौर में राजनीति और सत्ता प्रतिशोध का हथियार बन गई हैं-भूवनेश्वर केवट
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य भूवनेश्वर केवट ने कहा कि आज के दौर में राजनीति और सत्ता प्रतिशोध का हथियार बन गया है। लोक कल्याण से अधिक नेता मंत्री और अधिकारी अपने कल्याण में मस्त हैं ऐसे दौर में कॉमरेड महेंद्र सिंह ने राजनीती की कॉरपोरेट दिशा को मोड़ कर जनपक्षिय राजनीती की तरफ मोड़ दिया। सदन से लेकर सड़को तक समाज के हर तबकों की आवाज़ बुलंद करते रहे।
अनुसंधान के नाम पर सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियां सिर्फ खानापूर्ति करती हैं
सत्ता संरक्षित राजनीतिक अपराधीकरण की घटना अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को सबक सिखाने के लिए प्रायोजित होता है, जहां अनुसंधान के नाम पर सीबीआइ जैसी केंद्रीय एजेंसियां सिर्फ खानापूर्ति करती हैं, महेन्द्र सिंह की हत्या इसका ताजा सबूत है। हत्याओं से किसी विचारधारा का खात्मा असंभव है। ताजा राजनीतिक घटना पर चर्चा करते हुए आगे कहा कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धार्मिक से ज्यादा राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है,। हर लोकसभा चुनाव के समय राम की मर्यादा धुमिल की जाती है। आस्था पर राजनीति हावी हो गई है।
देश में नफरत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है-शेर मोहम्मद
प्रखण्ड सचिव शेर मोहम्मद ने कहा कि देश में नफरत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है, देश की राजनीति कारपोरेट कंपनियों के हाथों कैद है। विश्व गुरू बनने के बजाय देश वैश्विक भूख सूचकांक में 125 देशों में 112वां स्थान है। यह देश की तरक्की नहीं, बर्बादी का सबूत है। 2024 में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की जरुरत है। झामुमो नेता सह मुखिया प्रतिनिधि गैड़ा ने कहा कि आधिकार, सम्मान और सद्भाव की सुरक्षा की गारंटी का नाम महेंद्र सिंह है। हत्याओं से किसी विचारधारा का अंत संभव नहीं है।
श्रृद्धांजलि संकल्प सभा की अध्यक्षता किशुन मोदी ने की, जबकि संचालन डॉक्टर कुंजलाल महतो ने किया।
संकल्प सभा को दिवाकर मोदी, बिशुन यादव, रघु भुइयां, चिंतामन पासवान, प्रदीप कोल, राजेन्द्र ठाकुर, योगेश्वर साव योगेंद्र पांडेय, दाऊद अंसारी, कैलाश यादव, हीरालाल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।
19वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित बगोदर में भाकपा माले की जन संकल्प सभा के प्रस्ताव
1. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एवं रोजगार के लिए आज 16 से 30 जनवरी 2024 भाजपा हटाओ देश बचाओ जन संकल्प अभियान 16 से 30 जनवरी तक को सफल किया जाए। इसे व्यापक एवं हर गांव हर घर तक पहुंचाया जाए।
2. गाजा पर इजरायली हमले और बच्चों वह महिलाओं के जनसंहार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध की आवाज को बुलंद किया जाए और मोदी सरकार नेतान्याहू सरकार को समर्थन देने के बजाय इसके ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहल करे.
3. इवीएम वोटो की गिनती के साथ-साथ वीवीपेट की पर्चियों की भी गिनती करने की गारंटी की जाए।
झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 16 जनवरी से बदलेगा सकती है मौसम.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!