गोगो दीदी योजना ठगने वाली योजना है
भाकपा माले की संकल्प सभा
बेरमो 8 अक्टूबर : महंगाई से जनता त्रस्त है सरकार पूंजीपतियों की सेवा करने में व्यस्त है। दाम बांधो काम दो के नारे आज भी प्रासंगिक है। शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए झारखंड आन्दोलन की तरह एक और आन्दोलन की जरूरत है। उपरोक्त बातें आज चलकरी में आयोजित संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वॉशिंग मशीन है. हर बुरे लोग उसमें शमिल होकर शुद्ध हो जा रहे हैं। गोगो दीदी योजना ठगने वाली योजना है। इस बार विधान सभा के चुनाव में भाजपा से 15 लाख रुपए मांगना होगा नहीं मिला तो भाजपा को सबक सिखाएं। लोकतन्त्र की हत्या करने वाली पार्टी के भरोसे झारखंड को नहीं छोडा जा सकते हैं। इस बार विधान सभा चुनाव में ऐसी ताकतों को परास्त करना होगा।
देश की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचना देशभक्ति नहीं, बल्की देश के साथ गद्दारी है -भूवनेश्वर केवट
संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई कमिटी के सदस्य भूवनेश्वर केवट ने कहा कि देश की राजनीति काम्पनियों की गिरफ्त में है। देश की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचना देशभक्ति नहीं, बल्की देश के साथ गद्दारी है। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली केंद्र सरकार कीमत चुकाना पड़ेगा।
किसान-मजदूरों के खिलाफ़ केंद्र लगातार जन विरोधी फ़ैसले ले रही है-विकास कुमार सिंह
ऐक्टू के राज्य अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि किसान-मजदूरों के खिलाफ़ केंद्र लगातार जन विरोधी फ़ैसले ले रही है। किसान मज़दूर विरोधी सरकार के खिलाफ़ लडाई तेज करना होगा। संकल्प सभा में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण गरीब शामिल हुए । ‘शहीद मोहर तिलक रामदास रविदास अमर रहे’, ‘लूट झूठ का राज मिटाओ’, ‘शहीदों के सपनों राज बनाओ’, ‘गांव शहर से उठी आवाज़ नहीं चलेगा कंपनी राज’, ‘विस्थापितों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करो’ के जोरदार नारों के साथ पुराना डीह से संकल्प मार्च निकाला गया । शहीद स्मारक स्थल पहुंच कर रैली संकल्प सभा में तब्दील हो गया। शहीदों की तस्वीर पर मल्यार्पण और दो मिनट की मौन श्रृद्धांजलि के साथ ही संकल्प सभा की शुरूआत हुई।
संकल्प सभा को माले नेता पंचानन मण्डल, युवा नेता राज केवट, माधो मण्डल, रूपलाल केवट अजय रविदास, फुलेंद्र रविदास, रघुबीर राय, बिहारी मांझी, इंद्रदेव सिंह, अंगेष कुमार सिंह पदूम महतो, बालेश्वर यादव, बैजनाथ सिंह रूपलाल केवट, ज्ञान सिंह, कामेश्वर गिरी खूबलाल नायक , नारायन केवट समेत पार्टी के नेताओं ने सबंधित किया। अध्यक्षता माधो मण्डल और फुलेन्द्र राबीदास ने किया जबकि संचालन युवा नेता राज केवट ने किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!