दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई के बाद से ईडी और सीबीआई पर आक्रामक रूख़ अपना लिया है, ऐसा लगता है। उन्होंने विधानसभा में यह कहा कि सीबीआई-ईडी द्वारा उनके नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है।
…जेल जाना चाहते हैं या भाजपा में ?”
केजरीवाल ने कहा,”ईडी और सीबीआई ने देश के सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है। इन एजेंसियों ने छापा मारा और उनके नेताओं के सिर पर बंदूक रख दी।” उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि दोनों एजेंसियों ने करप्शन के आरोप का सामना करने वाले नेताओं से पूछा, वे जेल जाना चाहते हैं या भाजपा में ?” प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जिस दिन मोदी प्रधानमंत्री पद पर नहीं रहेंगे, भारत ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ बन जाएगा …”
अडानी की कंपनी में लगे पैसे नरेंद्र मोदी के हैं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी, भाजपा के लोगों को सलाखों के पीछे होंगे. उसी दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा। उन्होंने मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों पर कहा था कि अडानी की कंपनी में लगे पैसे नरेंद्र मोदी के हैं। कुछ दिनों पहले लोकसभा से बर्खास्त किए गए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने भी सवाल दोहराया था कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसने निवेश किए, सरकार यह बताए।
‘oneindia hindi’ से साभार
ईडी के ‘₹1 करोड़ नकद, अपराध से ₹600 करोड़ की आय’ के दावे पर तेजस्वी ने कहा, ‘अफवाह’
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!