
सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बरवाअड्डा में क्षेत्र JBKSS के बैनर तले हुई बैठक
सिंदरी विधानसभा बरवाअड्डा क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर एवं आसनबनी-1 पंचायत के मधुगोड़ा, छाताटाँड, सोनरिया पुरानी काली मंदिर प्रांगण में झारखंडी भाषा ख़ातियान संघर्ष समिति ( JBKSS) के बैनर तले बैठक हुई, जिसमें मरिचो बिराजपुर आसनबनी बड़ा पिछड़ी पंचायत गाँवो के सैकड़ों युवा क्रांतिकारीयों ने भाग लिया तथा JBKSS संगठन को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार साव एवं संचालन रवि कुमार ने किया. सभी साथियों ने बरवाअड्डा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों व समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिया एवं झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया.
इस बैठक में अहम भागीदारी JBKSS के सक्रिय पदाधिकारी अधिकारी सदस्य गण, जिसमें प्रकाश कुमार विश्वकर्मा, युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, शंकर महतो, छुटु रजक, प्रेम रजक, पप्पू महतो, गणेश प्रसाद साव, श्याम सुंदर दास, परमेश्वर साव, राजू प्रमाणिक, अजय कुमार सोरेन, हीरा लाल साव, गंगाधर महतो, अमित कुमार साव इत्यादि दर्जनों ग्रामीण शामिल होकर आगामी 29 अक्टूबर को राजगंज हाई स्कूल मैदान में टाइगर जयराम महतो की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!